views

सीधा सवाल। भदेसर। भदेसर उपखंड कार्यालय में सोमवार को बड़ी संख्या में अफीम किसानों ने एकत्र होकर जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने डोडा चूरा का समर्थन मूल्य बढ़ाकर ₹1500 प्रति किलो करने और पुराने सड़े-गले डोडा चूरा की तुलाई को स्थगित करने की मांग की।
किसानों का कहना है कि विभाग द्वारा बीते 7 वर्षों का डोडा चूरा तौलने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अधिकतर किसानों के पास रखा हुआ पुराना डोडा चूरा अब खराब हो चुका है और सड़ चुका है। ऐसे में उसकी तुलाई करना संभव नहीं है। किसानों ने आग्रह किया कि विभाग इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए तुलाई प्रक्रिया पर पुनः विचार करे।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में पीपलवास के जिला परिषद सदस्य कैलाश चंद्र जाट, ब्यावर से भेरूलाल गाडरी, फतेहपुर से जीतमल जाट और नाहरगढ़ से खूमराज गुर्जर सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।
किसानों ने यह भी मांग की कि वर्तमान डोडा चूरा का मूल्य ₹1500 प्रति किलो किया जाए, जिससे उनकी लागत व मेहनत की भरपाई हो सके। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
जिला आबकारी अधिकारी ने किसानों की समस्याएं सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।