views
वन एवं पर्यावरण मंत्री शर्मा का निम्बाहेड़ा पहुंचने पर किया स्वागत

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा सोमवार को अल्प प्रवास पर निम्बाहेड़ा पहुंचने पर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उपरना ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक श्रीचंद कृपलानी ने निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में स्थित वन विभाग की भूमि से सम्बंधित समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के लिए पत्र सौंपा। विधायक कृपलानी ने पत्र के माध्यम से मंत्री शर्मा को अवगत करवाया कि निम्बाहेड़ा पंचायत समिति की निम्बोदा ग्राम पंचायत के गांव परपडिय़ा, जोकि आजादी से पूर्व ही वन भूमि पर बसा हुआ है। इसी कारण यह गांव आज तक शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी आदि मुलभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्होने उक्त गांव को वन भूमि से आबादी में परिवर्तित करने के लिए सकारात्मक कार्यवाही कर ग्रामवासियों को राहत प्रदान करने का आग्रह किया। इस पर मंत्री शर्मा ने सकारात्मकता के साथ उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही विधायक कृपलानी ने मंत्री शर्मा को अवगत करवाया कि विधानसभा क्षेत्र के निम्बाहेड़ा व छोटीसादड़ी के कई गांवों में आबादी गांवों के रास्ते व खेतों में जाने के रास्ते वन भूमि से होकर निकलते हैं उनका समाधान करने, वन क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से कार्यरत वन सुरक्षा समिति के माध्यम से ठेका पद्धति को बंद कर पुन: समितियों के माध्यम से कार्य करवाने हेतु स्थानीय लोगों को रोजगार सुलभ कराने, छोटीसादड़ी क्षेत्र में चंदीमाता एनीकट गांव बरोल ग्राम पंचायत अम्बावली का परिधि क्षेत्र वन भूमि में आता है जिस कारण इसकी ऊंचाई बढ़ाने में समस्या आ रही है, इस संबंध में सकारात्मक कार्यवाही कर एनीकट की ऊंचाई बढाने हेतु स्वीकृति प्रदान करने, पंचायत समिति छोटीसादड़ी के प्रमुख धार्मिक एवं जन आस्था के केन्द्र बुलबुला महादेव मंदिर ग्राम पंचायत पीलीखेड़ा के सड़क मार्ग में 200 मीटर सड़क निर्माण हेतु वन विभाग ने रोक लगा रखी है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है, इस पर सड़क निर्माण के लिए विभाग द्वारा एनओसी जारी कराने, ग्राम पंचायत पीलीखेड़ा (छोटीसादड़ी) के गांव कंठेड़, मामादेव व लाम्बा सागड़ा तथा गांव आम्बा पानी (धोलापानी) में वन विभाग की रोक के कारण आज तक बिजली नही पहुंची है, ग्रामीणों की सुविधा के लिए विद्युत विभाग को एनओसी प्रदान करने, ग्राम पंचायत मण्डलाचारण (निम्बाहेड़ा) के वीरेश्वर महादेव के पास दो एनीकट (वन विभाग के अन्तर्गत) के जीर्णोद्धार की स्वीकृति प्रदान करने तथा वन भूमि के पास स्थित निजी खातेदारी भूमि को वाणिज्यिक उपयोग के लिए रुपान्तरित करने के लिए छूट प्रदान करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक उमेश तोतला, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रदीप मोदी, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, उपाध्यक्ष जगदीश माली, गोपाल पंचौली, लक्की आहूजा, पुष्कर सोनी, मनोज मालू आदि सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।