views

सीधा सवाल। डूंगला। थाना डूंगला पुलिस ने लुटेरी दुल्हन प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी शादी करवाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया है। मामले में पहले ही आरोपी दुल्हन और उसके पति को गिरफ्तार किया जा चुका है। थानाधिकारी अमृतलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व वृताधिकारी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के निर्देशन में डूंगला पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। प्रकरण संख्या 104/2024 धारा 420, 419, 406, 120बी भादसं के तहत दर्ज मामले में शिकायतकर्ता नेमीचंद कुमावत निवासी किशनकरेरी के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी शादी रचाई गई थी। कुछ समय साथ रहने के बाद कथित पत्नी और उसके साथी रुपए ऐंठकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपित अनुराधा पत्नी विशाल कुमार, निवासी रूद्रपुर, जिला महाराजगंज (उत्तरप्रदेश) व उसके पति विशाल कुमार को गिरफ्तार कर 20 हजार रुपए की बरामदगी की थी। मामले में आगे अनुसंधान करते हुए पुलिस ने अब इस गिरोह के दलाल रामलाल पुत्र मांगीलाल मेनारिया निवासी रानीखेड़ा, थाना निम्बाहेड़ा सदर को गिरफ्तार किया है, जिसने पीड़ित को धोखे में रखकर फर्जी शादी करवाई थी। पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि लुटेरी दुल्हनों के इस संगठित गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है और प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान प्रगति पर है।