views
करीब 2500 कावड़ यात्रियों ने लिया भाग, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा चंदेरिया

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्रावण मास के अंतिम सोमवार 4 अगस्त को सुदर्शन सेवा संस्थान, चंदेरिया द्वारा कावड़ यात्रा "पिनाक 2025" का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा पांडल पोल झरने से पवित्र जल लेकर चंदेरिया स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर तक आयोजित की गई, जिसमें करीब 12 किलोमीटर की दूरी तय की गई।
संस्थान के सचिव नितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कावड़ यात्रा संस्थान द्वारा लगातार चौथे वर्ष आयोजित की गई। यात्रा की शुरुआत प्रशासनिक संत राकेश जी पुरोहित एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक द्वारा भगवा झंडी दिखाकर की गई।
इस पावन यात्रा में लगभग 2500 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी भक्त "हर हर महादेव" के जयघोष के साथ नाचते-गाते, श्रद्धा व उमंग से भरपूर नजर आए। वर्षा की फुहारों ने यात्रा को और भी आध्यात्मिक व रोमांचक बना दिया।
यात्रा में पुरुष श्रद्धालु एक जैसी वेशभूषा में तथा महिलाएं एक जैसे चूंदड़ियों में नजर आईं, जिससे एकता और समर्पण का दृश्य अत्यंत मनमोहक बना। कावड़ यात्रा का मार्ग मिठाई बाजार, गांधी चौक, गोल प्याऊ, पन्नाधाय सेतु, बस स्टैंड, कलेक्ट्री चौराहा, सैनिक स्कूल, कपासन चौराहा व रेलवे फाटक से होकर ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचा। संस्थान अध्यक्ष अजय प्रजापत, संरक्षक मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष ताराचंद हरनावा, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल व प्रतीक शर्मा, अंश शर्मा, योगेश वाल्मीकि, धीरज गवारिया, शुभम मांझी, राहुल प्रजापत, राकेश सेन, प्रिंस, दिनेश प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, गोपाल पुर्बीया, रतन कुमावत, भानु प्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रभात सिंह, तनवीर, रोशन शर्मा, अजीत वर्मा, राजेश जाट, राजू प्रजापत, रतन जाट, भीम सिंह, काना सिंह, हितेंद्र सिंह, कुणाल शर्मा, आकाश प्रजापत, नकुल सिंह, संदेश माझी, बाल किशन शर्मा, राधेश्याम सुवालका, मिट्ठू जायसवाल, हरि शंकर शर्मा, रोशन जायसवाल, लक्ष्मीनारायण, शिव सिंह, संजय सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने महती भूमिका निभाई।
