views

सीधा सवाल
राशमी। निकटवर्ती पुठवाडिया में स्थित अलख वेद गुरुकुल में निराश्रित गोवंश के लिए सोमवार को नवीन गौशाला का शिलान्यास किया गया। गुरुकुल के संचालक गौ हितेश शर्मा ने बताया कि संस्था अपने प्रकल्प में अलख गौशाला एवं जीव प्रकृति सेवा केंद्र द्वारा मां रेनुका धनवंतरी चिकित्सालय में बीमार व दुर्घटनाग्रस्त गौ माता की सेवा कर रही है। इसी प्रकार गौशाला के प्रकल्प को और वृहद करने के लिए तत्पर हैं। गौ माता राष्ट्र माता बने ऐसी भावना को लेकर नित नवाचार और प्रयत्न कर रहे हैं।
गोपालन विभाग राजस्थान सरकार एवं संस्था के संयुक्त तत्वाधान में गौ माता के लिए 5 शेड,एक प्रशासनिक भवन साथ ही एक नवीन घास घर का निर्माण किया जाएगा। जिसमें आसपास के क्षेत्र की सभी निराश्रित,दुर्घटना ग्रस्त गौमाता की सेवा की जाएगी।शिलान्यास कार्यक्रम गुरुकुल के समस्त आचार्य एवं बटुकों के मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर उपरेडा ग्रामपंचायत के प्रशासक नारायण अहीर,रतन अहीर,मुकेश पायक,देवेंद्र सोमानी कपासन,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश जाट,महामंत्री लालू राम वैष्णव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।