462
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विगत कई समय से लम्बित नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के कर्मचारियों की मांग पर निर्णय लेते हुए आगामी पदोन्नति तक अस्थाई सफाई जमादारों की नियुक्ति किये जाने पर सफाई कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए सांसद सीपी जोशी, विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या सहित प्रशासक विनोद मल्होत्रा, आयुक्त जितेन्द्र मीणा का स्वागत कर आभार जताया गया तथा शीघ्र ही पदोन्नति बैठक आयोजित कर उचित निर्णय किये जाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक सत्यनारायण बेनीवाल, सूरज घावरी, बालमुकन्द घारू सहित समस्त अस्थाई जमादार सागर लोठ, रमेश गेंगट, रतन कोदली, सोनू राठौड़, बाबूलाल कल्याणा, शंकर लोठ, विजय चनाल, राजेन्द्र छपरीबंद, आरती घारू, भरत बोर्डे सहित सभी जमादार एवं कर्मचारी मौजूद रहे।