views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। पार्श्व गायक किशोर कुमार के 95 वे जन्म दिन पर सोमवार को एक शाम किशोर दा के नाम कार्यक्रम राजस्थान पेंशनर्स भवन निंबाहेड़ा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत चेतन दास जी महाराज के शिष्य रतनदास बेरागी व पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल सिसोदिया रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जैन सोशल ग्रुप ओके के अध्यक्ष सूरजमल बक्षी, भारतीय जीवन बीमा नीगम के अधिकारी आशीष चतुर्वेदी, श्याम सोलंकी एवं मधु जैन रहे सभी अतिथियों का सुर श्री म्यूजिक एकेडमी ग्रुप के संयोजक गौरी शंकर सोलंकी एवं सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप के पदाधिकारीयों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गौरी शंकर सोलंकी ने गणपति वंदना व हे रे कन्हैया किसको कहेगा तू मैया गीत से की तत्पश्चात बाल कलाकारो मंें ख्याति डेलावत ने अपनी प्रस्तुति छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा, आव्या शारदा ने जीवन से न हार जीने वाले, अपेक्षा विरानी तेरे जैसा यार कहां, हिमांग एंड नामिका ने फूलों के रंग से दिज, चंदन कुमार,ने ओ मेरे दिल के चैन -, चौक्षिता जैन ने आ चल के तुझे मै ले, रेशम पुरुस्वानी ने पल पल दिल के पास गीतो की प्रस्तुती दी जिसकी सभी श्रेतोओ ने खुब सराहना की वहीं 3 वर्षिय हिमाक्षी रामचंदानी ने जायलो फोन पर जब अपनी सुन्दर प्रस्तुती दी तो पुरा पाण्डाल तालियों की गडगडाहट से गुंझ उठा वहीं भादसोड़ा के सुरेश चंद्र आचार्य ने भोले ओ भोले तू रूठा , मधु जैन चित्तौड़गढ़, ने रिमझिम घिरे सावन हर्षित पटवारी ने चेहरा है या चांद खिला है , सीमा जैन ने प्यार दीवाना होता है ने भी खुब तालिया बटोरी वहीं दिलीप बक्षी ने वो शाम फिर अजीब थी व , समझौता गमों से कर लो , वनिता एंड रेखा सोलंकी ने जिंदगी प्यार का गीत है , नवजीत जैन ने जिधर देखू तेरी तस्वीर, दिलबर मेरे कब तब मुझे, व राहुल बक्षी ने ये शाम मस्तानी मदहोश किए जा व रात कली एक ख्वाब में आई, हिमांग सोलंकी, ये शाम मस्तानी गीत प्रस्तुत किया तो सभी संगीत के स्वरो में खो गऐ ओर अन्त में चलते चलते मेरे ये गीत याद गुप के सभी कलाकारो के द्वारा गाया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी हेमराज नागोरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सुर श्री म्यूजिक एकेडमी एवं सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप के पदाधिकारियों ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।