views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान अकाउंटेंटस एसोसिएशन जिला इकाई चित्तौड़गढ़ की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में गणगौर गार्डन चित्तौड़गढ़ में आयोजित की गई। सर्वप्रथम साँवरिया सेठ के चरणों में दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत हुई। बैठक के दौरान सभी साथियों का परिचय हुआ फिर में जिले में नव पदस्थापित कनिष्ठ लेखाकार साथियों का वरिष्ठ साथियों ने तिलक लगाकर उपरना से स्वागत व अभिनंदन किया।मीटिंग में प्रदेश नेतृत्व से मिले निर्देशानुसार अगस्त माह में जिले की इकाइयों का चुनाव कर सितंबर में प्रदेश कार्यकारिणी के प्रस्तावित चुनाव के बारे में बताया गया ।इसी क्रम में जिले की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सदस्यता ग्रहण करने एवं चुनाव संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई ।नव नियुक्त साथियों के कार्य या कार्यालय में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए भी चर्चा की गई ।बैठक में नव नियुक्त लेखा साथियों को श्री सुनील राठी ,श्याम मनोहर काख़ानी सहायक लेखाधिकारी , जगमोहन भूपेश उपकोषाधिकारी राशमी,सागरगिरी गोस्वामी , जिलामंत्री सचिन चौधरी , सहायक लेखाधिकारी ललिता कुमावत ने संबोधित करते हुए समय पालन ,स्वाध्याय ,लेखानियम सम्बंधी पुस्तकें ,ऑडिट पत्रावलियाँ , जीएफ एंड ए आर का अध्ययन करने संबंधी बातें बतायी ।नव पदस्थापित साथियों में से सुनील डांगी,प्रवीण नेहरा,राकेश सिहाग, किशन लाल जांगिड और अन्य साथियों ने भी अपने समस्यावों और जिज्ञासाओं के संबंध में खुलकर अपने विचार रखे । जिलाध्यक्ष महावीर चौधरी ने सभी साथियों को परिवीक्षा अवधि में कठोर मेहनत कर कार्य सीखने एवं अपने अपने कार्यालयों में नियमों के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और किसी भी साथी के कोई कार्य अथवा व्यक्तिगत समस्या हो तो बताने की बात कही संगठन स्तर पर उचित समाधान करने का प्रयास किया जाएगा ।बैठक में सहायक कोषाधिकारी इन्द्रा काबरा , प्रांतीय प्रतिनिधि अशोक अवाना , गोपाल तेली सहायक लेखाधिकारी,कोषाध्यक्ष पीयूष सिंह राव , सहायक लेखाधिकारी संदीप सिंह राव, मोनिका जीनगर, रवि कुमार मीणा , भवानी सिंह चुण्डावत ,अशोक कुमार मीणा, जितेन्द्र सिंह मीणा सहित पूरे जिले के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकार साथी थे ।
बैठक का संचालन नाना लाल सुथार सहायक लेखाधिकारी भदेसर और कनिष्ठ लेखाकार रवींद्र सानेल ने किया ।अंत में जिलामंत्री सचिन चौधरी ने सभी का आभार जताया ।