views
महिलाओं ने भजनों पर जम कर लिया नृत्य का आनंद
सीधा सवाल। चिकारड़ा। श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी के अवसर पर गुर्जर मोहल्ला स्थित चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में ग्रामीण महिला संगठन द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। जानकारी में अंशु वैष्णव द्वारा बताया गया कि भक्ति संध्या का आयोजन ग्राम की लगभग 200 महिलाओं द्वारा आयोजित करवाया गया। इस तरह का आयोजन कस्बे में पहली बार देखने को मिला। भजन संध्या का आयोजन मध्य प्रदेश की भजन संध्या कलाकार महिला द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:00 बजे से शुरू हुई जिसमें बालिकाओं के साथ महिलाओं द्वारा भजनों पर जमकर नृत्य किया गया। दिनभर महिलाओं ने पूजा अर्चना का दोर जारी रखा।
एकादशी के पर्व पर महिलाओं ने व्रत उपवास रखें । यहां यह बतादे की पुराण शास्त्रों के अनुसार पुत्रदा एकादशी करने पर पुत्र की प्राप्ति होती है वही पुत्र प्राप्ति होने पर वह स्वर्ग का अधिकारी हो जाता है । कार्यक्रम सामूहिक रूप से आयोजित हुआ अंत में शाम होते-होते महा आरती का प्रसाद का वितरण हुआ तथा भजन संध्या का समापन किया गया।