2121
views
views
कनेरा। उपतहसील कनेरा मे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब तीन सौ छात्र छात्राओं को भामाशाह द्वारा स्टेशनरी का वितरण किया गया। विद्यालय व्याख्याता रामेश्वर बागतलिया ने बताया कि भामाशाह कैलाश चंद पिता मथुरा लाल सुथार द्वारा करीब दस हजार रुपए की स्टेशनरी जिसमें पेन व अभ्यास-पुस्तिकाएं शामिल है,करीब तीन सौ विद्यार्थियों को अपनी माता की स्मृति में प्रदान की गई।इस पर संस्था प्रधान शोकिन लाल धाकड़ द्वारा भामाशाह कैलाश चंद को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।