views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा के नेतृत्व में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला प्रकोष्ठ, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं पुलिस विभाग के साइबर क्राइम सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.अंजू चौहान ने कार्यशाला की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पुलिस विभाग से पधारे हुए रामनिवास जी ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के डिजिटल अपराधों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया किआज के डिजिटल युग में साइबर अपराधों से सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया दुरुपयोग, पहचान की चोरी और साइबर सुरक्षा उपायों के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में पुलिस से सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. जसप्रीत कौर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने सभी अतिथियों, पुलिस विभाग की टीम से पधारे हुए ललिता कुमावत, स्वाति चौधरी, कांता सुखवाल एवं सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को डिजिटल दुनिया में सतर्क व जागरूक रहने की प्रेरणा दी।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल जाट, कौशल, दिव्या चारण, वंदना शर्मा आदि सभी उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला में लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया और साइबर अपराधों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर अपनी जिज्ञासाओं को व्यक्त किया। यह कार्यशाला छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी व जानकारीवर्धक सिद्ध हुई।