views

सीधा सवाल। राशमी।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर शिक्षकों की विभिन्न मांगों के समर्थन में उपशाखा राशमी द्वारा उपशाखा अध्यक्ष गोपाल जाट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
अध्यक्ष जाट ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न समयों पर संगठन के साथ हुए संवाद एवं वार्ताओं से कोई संतोषजनक परिणाम नही निकला है, सरकार ने समय समय पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हेतु सहमति नही जताई, जिसके कारण संगठन ने आंदोलन का निर्णय लिया है।उपशाखा मंत्री ओमप्रकाश बारेठ ने बताया कि ज्ञापन में शिक्षा विभाग में बकाया समस्त शिक्षक संवर्गो की समयबद्ध डीपीसी, शिक्षकों के स्थानांतरण, तृतीय श्रेणी एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति, गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति, संविदा कार्मिकों के नियमितीकरण सहित शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उदयलाल अहीर, सभाध्यक्ष इन्द्रसिंह झाला, उप सभाध्यक्ष शंकरलाल गाडरी, मीडिया प्रभारी देवीलाल तेली, कोषाध्यक्ष विकास कुमार आचार्य, महिला मंत्री कविता अहीर, महिला उपाध्यक्ष जमकू जाट, उपशाखा सदस्य राजाराम कासनियां, जीवनराम जाट, सुरेन्द्र कुमार जांगिड़, प्रहलाद अहीर, आनंदी लाल खटीक भजन लाल, देवी लाल जाट, रामचन्द्र खटीक, रामकरण लौहार, गोपाल बैरवा, मिठुसिंह राठौड़, प्रदीप गढ़वाल, रतनलाल अहीर, शिवराम, अरुण कुमार, संपत लाल जाट, संतोष सिंह चूंडावत, शिवलाल अहीर, गौरीशंकर बैरवा, सहित ब्लॉक के कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।