views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की पुलिस थाना गंगरार ने दांता का खेड़ा में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया है। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत दो अगस्त को दांता का खेड़ा में चोरी की घटना हुई थीम इसके सम्बन्ध में तीन अगस्त को प्रार्थी रतनसिंह पुत्र शंकरसिंह रावत ने रिपोर्ट दी थीं इसमें बताया कि रात करीब 9 बजे के समय मेरे घर पर चोरी की नियत से अज्ञात चोर घुसे। चोर घर में रखे लोहे के बक्से का ताला तोड कर बक्से में रखे 80 हजार रुपए नगद और बक्से में रखे जेवरात मे सोने का मंगल सुत्र वजनी आधा तोला, चांदी का कंदोरा वजनी 750 ग्राम, चांदी की पायजेब वजनी 250 ग्राम चोरी कर के ले गए। इस रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरितासिंह के निर्देशन एवं डिप्टी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के पर्यवेक्षण में गंगरार सीआई डीपी दाधिच के नेतृत्व में टीम गठित की। इसमें एसएआई शिवलाल शर्मा कांस्टेबल रामहंस, नरेश रामलाल, रामप्रसाद की टीम का गठन किया। टीम ने चोरी में शामिल कानालाल उर्फ कन्हैयालाल पुत्र शंभुलाल नायक निवासी नन्दपुरा पहुंना उर्फ भीलों का खेडा को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसमें आरोपित साथी देवीलाल पुत्र कालु रावत निवासी गणेशपुरा बाडा, रामलाल पुत्र मदनलाल सालवी निवासी सुदरी, हिम्मत पुत्र सोहनलाल सालवी निवासी मरमी, मनोहर उर्फ मनोज पुत्र भगवानलाल टेलर निवासी मरमी का वारदात के शामिल होना बताया। इनकी भी पुलिस ने तलाश की लेकिन आरोपित फरार मिले। आरोपित ने उक्त वारदात के अलावा करीब एक माह पहले माण्डल जिला भीलवाडा में भी माता जी के मन्दिर में चोरी करना बताया है। उक्त घटना को अन्जाम देने का मास्टरमाईन्ड देवीलाल रावत बताया है, जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मन्दिरों, मकानों में चोरी करना बताया है। वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।