views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कलक्ट्रेट परिसर में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाल विवाह जैसी कुरीतियाँ समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जिले में कहीं भी बाल विवाह न हो और सभी बच्चों को शिक्षा व स्वस्थ भविष्य का अधिकार मिले।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू-अभिलेख) रामचंद्र खटीक, सहायक निदेशक (जिला बाल संरक्षण इकाई) ओमप्रकाश तोषनीवाल, रसद अधिकारी हितेश जोशी, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन काकड़दा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर सभी से आह्वान किया कि वे समाज में जागरूकता फैलाकर बाल विवाह की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाएँ।