views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थ तस्करों को डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाले बस्सी थाना ने दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार वांछित पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश गोकुल भील को बिजयपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के बस्सी थाने में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त किया था। उसी मामले में तस्करों को डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाले आरोपी की तलाश की जा रही थी। एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश के सुपरविजन में थानाधिकारी बिजयपुर प्रभुसिंह चुण्डावत व पुलिस जाप्ता एएसआई प्रेमगिरी, कानि. रणजीत सिंह एवं जोगेन्द्र सिंह द्वारा सुचना संग्रह कर अफीम डोडाचूरा तस्कर रतनाघाटी गोपालपुरा थाना बिजयपुर निवासी गोकुल भील पुत्र भैरूलाल भील का पीछा कर पकड़ा। आरोपी से उक्त मामले में अन्य लोगो की संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी गोकुल भील अफीम डोडाचूरा तस्करी का आदतन अपराधी है। पूर्व में थाना सदर चितौडगढ एवं भटिण्डा पंजाब के प्रकरण में गिरफतार हो जैल रहकर आया हुआ है।