views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत जिले के वरिष्ठजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें व्हीलचेयर, छड़ी, वॉकर, बैसाखी, कान की मशीन, कृत्रिम डेन्चर, घुटने का पट्टा, कमर की बेल्ट, गले का कॉलर और सिलिकॉन कुशन जैसे उपकरण शामिल हैं।
इन उपकरणों के वितरण से पहले भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा परीक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह शिविर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के पंचायत समिति मुख्यालय पर 23 सितम्बर से 29 सितम्बर 2025 तक चलेंगे।
शिविर में वरिष्ठजन को अपना आधार कार्ड और पेंशन पीपीओ आदेश अथवा आय प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। एलिम्को की टीम द्वारा स्थल पर ही चिन्हिकरण कर ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण की रसीद को सुरक्षित रखना आवश्यक है ताकि आगामी वितरण शिविर में उपकरण प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चित्तौड़गढ़ जितेन्द्र कुमार गढ़वाल ने बताया कि परीक्षण शिविरों के बाद आगामी माह में जिला स्तर पर एक मेगा उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें चिन्हित वरिष्ठजनों को ये सभी सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।