views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य मे 100% गणना प्रपत्र डिजीलिइज का लक्ष्य प्राप्त करने पर चितौडगढ जिले की बड़ीसादडी विधानसभा की भाग संख्या 27 लखमीपुरा के बुथ लेवल अधिकारी धनराज गायरी को चितौडगढ जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक ने आज सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम प्रवीण कुमार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बडी सादडी, ईश्वर लाल खटीक उपखंड मजिस्ट्रेट डूंगला, गुणवंतलाल माली तहसीलदार डूंगला, दुर्गा प्रसाद कुमावत खण्ड विकास अधिकारी डूंगला की उपस्थिति मे हुआ। इस अवसर पर कालुलाल कंडारा सुपरवाइजर, नरेंद्र कुमार सोकरिया सहायक बुथ लेवल अधिकारी को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बुथ लेवल अधिकारी धनराज गायरी ने लक्ष्य प्राप्त करने हेतु किये गये प्रयासो का उल्लेख किया। गाडरी ने अपने बेहतरीन टीम प्रबंधन से यह लक्ष्य प्राप्त किया। इस अवसर पर बुथ लेवल अधिकारी ने इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने मे सहयोग करने वाले सुपरवाइजर कालुलाल कंडारा, सहायक बुथ लेवल अधिकारी नरेंद्र कुमार सोकरिया, आगनवाडी कार्य कर्ता सुनीता देवी, प्रमिला शर्मा व आशा सहयोगिनी विष्णु बारेठ, प्रमिला शर्मा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नारायणी गाडरी को धन्यवाद दिया । सभी मतदाताओ बुथ लेवल अभिकर्ताओ का आभार व्यक्त किया।