views
सीधा सवाल। बेंगू। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर रविवार शाम करीब 7 बजे मांडना के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें वाहन की टक्कर से गिरे बाइक सवार को उठाने गए लोगों को पीछे से तेज रफ्तार में आए वाहनों ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर रविवार शाम करीब 7 बजे मांडना के पास विपरीत दिशा में आए वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार को उठाने गए पास ही बैठे कुछ लोग मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे वाहनो ने मदद कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया कि हादसा इतना भीषण था कि एक के बाद एक करीब तीन से चार वाहन पीछे से भीड़ गए। हादसे में हेमराज पुत्र किशनलाल गुर्जर निवासी मांडना और एक अन्य की मौत हो गई। वहीं 4 अन्य घायलों को मांडलगढ़ चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजने की सूचना है। इधर दोनों मृतकों के शवो को बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।