views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। नगर के कोतवाली थाना इलाके में एक गंभीर हादसा सामने आया है जिसमें तीन वाहनों के आपस में टकराने से दम्पत्ति सहित तीन की मौत हो गई। वही एक अधेड़ घायल हो गया जिसका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में वसुंधरा मल्टी के पास एक पिकअप चालक और उसका सहचालक वाहन का टायर बदल रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रही एक ओमनी वैन अनियंत्रित होकर टकरा गई। इसी के साथ एक थार कार भी इन वाहनों से टकरा गई। मौके पर हादसे के होने के बाद हड़कंप मच गया और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां मारुति वैन में सवार चालक लखन पुत्र सुरेश चंद्र निवासी सरवानिया महाराज मध्य प्रदेश और उसकी पत्नी सरिता को जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही एक अन्य बसंतीलाल पुत्र भैरूलाल निवासी मंदसौर मध्य प्रदेश की भी दुर्घटना में मृत्यु होने की जानकारी सामने आई है। प्रारंभिक रूप से जानकारी में सामने आया कि बसंतीलाल पिकअप वाहन का ड्राइवर था वही उसका सहचालक घायल हो गया जिसकी पहचान हस्तीमल पामेचा के रूप में हुई है और उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। मृतकों के शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा है। मृतकों के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर मार्ग से सुचारू करवाया गया है।