945
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। शेषनारायण रूप सिंह गौशाला मोरवन में भामाशाह गो भक्तों द्वारा गौ माता को परिजनों की पुण्य स्मृति में लापसी के साथ पशु आहार खिलाया गया । जानकारी में मोरवन के सुरेश पाटीदार द्वारा बताया गया कि मदन लाल नागौरी की धर्म पत्नी स्वO बेबी देवी की तीसरी पुण्य तिथि पर गौ शाला मे गौ माताओं को लापसी का भोग लगाया वही पशु आहार भी खिलाया गया। गौशाला परिवार द्वारा अतिथियों उपरना पहना कर स्वागत किया गया l इस मौके पर राजमल, प्रियंका नागौरी परिवार के साथ बबलू तांतेड़, चंद्र प्रकाश भाणावत, दिलीप कुमार ओस्तवाल, गहरी लाल पाटीदार, सुरेश पाटीदार, श्रीलाल अहीर, अशोक कुमार जारोली सहित अनेक गो भक्त के साथ मोरवन चारागाह विकास समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।