378
views
views
सीधा सवाल। कपासन। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकाशित की जाने वाली निर्वाचक नामावली के प्ररूप प्रकाशन की सूचना एवं मतदान केंद्र 149 पर राजनीतिक दलों के बी एल ए की बैठक मंगलवार को मतदान केंद्र घीसू लाल कोठारी राजकीय माध्यमिक विद्यालय कचहरी कपासन पर हुई।नगर पालिका क्षेत्र कपासन के भाग संख्या 149 पर बुथ लेवल अधिकारी द्वारका प्रसाद समदानी की उपस्थिति में मतदान केंद्र पर राजनीतिक दलों के बी एल ए सूर्य प्रकाश सिरोया एवं आलोक बाघमार सुपरवाइजर चंद्र प्रकाश सिरोया की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6, 7 एवं 8 की विस्तृत जानकारी दी गई।