987
views
views
सीधा सवाल। कपासन। राजस्व ग्राम मेवदा के ग्रामीणों ने ग्राम मेवदा को ग्राम पंचायत मुंगाना से हटाकर ग्राम पंचायत देवरिया में शामिल किए जाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कपासन को एक सामूहिक ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी कि मांग नहीं मानी गई तो समस्त ग्रामवासी मतदान बहिष्कार करेंगे।ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम मेवदा, ग्राम पंचायत मुंगाना से मात्र एक किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं। तथा स्टेट हाईवे से जुड़ा हुआ है। तहसील, उपखंड कार्यालय, न्यायालय, पटवार हल्का मुंगाना एवं कृषि संबंधी कार्यों के लिए कपासन जाने हेतु भी मुंगाना मार्ग ही सबसे सुगम और सुविधाजनक है। ऐसे में ग्राम मेवदा को मुंगाना पंचायत से हटाना जनहित के विपरीत कहा गया।
ग्रामीणों ने कहा कि प्रस्तावित देवरिया ग्राम पंचायत की दूरी मेवदा से लगभग चार किलोमीटर पड़ती हैं। तथा मार्ग भी खराब होने के कारण वहाँ तक आवागमन ग्रामीणों के लिए कठिन व असुविधाजनक हो जाएगा। प्रशासनिक, राजस्व एवं पंचायत सेवाओं के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे समय व आर्थिक हानि होगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि राजस्व ग्राम मेवदा को ग्राम पंचायत मुंगाना में ही यथावत् रखा जाए, अन्यथा समस्त ग्रामीण आगामी चुनाव में मतदान बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।