714
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान, उदयपुर द्वारा जिला अन्धता नियंत्रण समिति, उदयपुर के आर्थिक सहयोग से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन मंगलवार को
प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक महावीर भवन, डूंगला में हुआ। जिसमे 187 नेत्र परीक्षण किए गए। वही 36 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया जीने अलग नयन हॉस्पिटल उदयपुर पहुंचाया गया। निःशुल्क आँखों की जाँच, BP, शुगर की जाँच निःशुल्क चश्मे के नम्बर की जाँच एवं चश्मा खरीदने की सुविधा के साथ जरूरतमंद रोगियों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन, चश्मे, दवाईयां, लैंस, भोजन व आवास सुविधा उपलब्ध करवाई गई। पूर्व में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया है व एक महिने बाद जाँच नही करवाई गई ऐसे मरीजो ने भी कैम्प का लाभ लिया । आवश्यकता वालो को दवाईयों व नजर का चश्मा निःशुल्क दिया गया।
इस कंम्प में मरीज को लाने ले जाने, खाने पीने, रहने, मोतियाबिंद के ऑपरंज्ञान तक का सम्पूर्ण व्यय अलख नयन मन्दिर द्वारा वहन किया गया।
इस मौके पर लख्मीचंद संरक्षक ,मदनलाल नलवाया, दुर्गा शंकर शर्मा ,अजीत कुमार जरौली, कनकमल दक का पूर्ण सहयोग रहा।