views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के पुराने बस स्टैंड चौराहे पर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में लगातार हिंदू समाज को निशाना बनाए जाने और हाल ही में हिंदू युवक दीपू चंद दास की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर सुनियोजित तरीके से अत्याचार किए जा रहे हैं, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
पुतला दहन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन में प्रखंड मंत्री धनराज कुमावत, खंड अध्यक्ष ऋतिक सोनी, खंड मंत्री ओमप्रकाश खटीक, व्यामशाला प्रमुख देवी सिंह, नगर मंत्री संयोजक शिवम भाम्भी सहित अशोक माली, ऋतुराज शक्तावत, अजय लखारा, राहुल भारद्वाज, दीपक माली, कैलाश रेगर, भेरू प्रजापत, मेहुल खटीक, विष्णु अर्जुन, दीपक रेगर, तुषार लक्ष्यकार सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा, मौके पर स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।