views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। वेद समाज मेवाड़ चौखला के अध्यक्ष पद के चुनाव 30 दिसंबर 2025 को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुए। चुनाव में दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें कुल 690 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतगणना के बाद मेनार निवासी हीरालाल वेद को भारी मतों से विजयी घोषित किया गया। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरालाल वेद ने चौखला के सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए वे तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
हीरालाल वेद ने कहा कि इस जीत के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर आई है। वे अध्यक्ष पद की गरिमा बनाए रखते हुए वेद समाज मेवाड़ चौखला को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और समाज के हित में किए गए सभी वादों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि आपसी सहयोग और समर्पण से वेद समाज मेवाड़ चौखला को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा तथा सभी मिलकर समाज के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे।