1176
views
views
सीधा सवाल। बस्सी।
बस्सी कस्बे के नेशनल हाईवे पर आज गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उदयपुर से जोगणिया माता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक लोडिंग टेंपो पवन धर्म कांटे के पास अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में महिला व बच्चों सहित कुल 14 श्रद्धालु घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत बस्सी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 3 श्रद्धालुओं को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु उदयपुर के पास स्थित पिपली गांव के निवासी बताए जा रहे हैं और सभी कालबेलिया समाज से हैं। ये सभी लोडिंग टेंपो में सवार होकर जोगणिया माता के दर्शन के लिए निकले थे। बस्सी नेशनल हाईवे पर पवन धर्म कांटे के पास अचानक टेंपो का टायर फट गया, जिससे वाहन पलटी खा गया और उसमें सवार यात्री सड़क पर गिर पड़े।
हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं में नंदलाल, नारायण, लाला, विशाल, विक्रम, पायल, लीला, अमरी, लक्ष्मण, लीला, वनपाल, अरविंद, मुन्ना और दिव्या शामिल हैं। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।
