1974
views
views
सीधा सवाल। बस्सी। एनएसयूआई की नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी के स्वागत को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय, चित्तौड़गढ़ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनएसयूआई के कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजय राव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में बस्सी निवासी रघुवीर चांवला एवं बिजयपुर निवासी अरविंद सोनी को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने पर विशेष रूप से स्वागत किया गया। साथ ही मुनिर खान के स्वागत में बस्सी व बिजयपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चुण्डावत, आशिष शर्मा, चक्षु शर्मा, कमल सिंह हाड़ा एवं यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक सिंह राठौड़ द्वारा नव मनोनीत पदाधिकारियों को साफा बांधकर एवं एनएसयूआई की उपरना पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई के जिला एवं विधानसभा स्तर के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा छात्र हितों के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।