231
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में सेवा भावना, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में व्यापक स्तर पर स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कुकड़ा ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्राओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं समाज के प्रति संवेदनशीलता का विकास होता है। उन्होंने स्वच्छता को स्वस्थ समाज की आधारशिला बताते हुए छात्राओं से इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
एनएसएस प्रभारी डॉ. गोपाल लाल जाट ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि ऐसे एक दिवसीय शिविरों का उद्देश्य छात्राओं को सामूहिक कार्य, श्रम के महत्व एवं राष्ट्र सेवा की भावना से जोड़ना है। उन्होंने छात्राओं को भविष्य में भी एनएसएस गतिविधियों में निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर डॉ सीएल महावर, डॉ. इरफान अहमद, डॉ. लोकेश जसोरिया, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. अंजू चौहान, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, शंकर मीना, डॉ श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, दिव्या चारण सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।