views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। चंद्रवंशी कहार भोई समाज युवा संस्थान के तत्वावधान में भोई समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन अभिमन्यु पार्क में किया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों और युवा साथियों ने समाज एकता, समाज सुधार और शिक्षा विकास जैसे मूलभूत विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
जानकारी देते हुए रमेशचंद्र भोई, घोसुंडा ने बताया कि वर्ष 2026 के प्रथम सप्ताह में आयोजित इस जिला बैठक में आगामी नगर निकाय एवं पंचायत राज चुनावों से पूर्व राजस्थान सरकार से समाज के लिए छात्रावास हेतु भूमि आवंटन कराने, सांसद व विधायक फंड से सहयोग लेकर छात्रावास निर्माण कराने पर विचार किया गया। साथ ही समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में समाज के कल्याण और आने वाली पीढ़ियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में कहार भोई समाज के लिए कल्याण बोर्ड के गठन तथा समाज के संत शिरोमणि संत भीमाजी भोई के पैनोरमा निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें चामटीखेड़ा से रतनलाल भोई, गिलुंड से पूर्व सरपंच हेमराज भोई, घोसुंडा से घीसूलाल भोई, रमेशचंद्र भोई, दिनेश भोई, भोईखेड़ा से पूर्व पार्षद बालकिशन भोई सहित विभिन्न गांवों व कस्बों से समाज के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में समाज को संगठित और मजबूत करने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया गया।