views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी को न्यायिक क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रयासों से यहां एडीजे कोर्ट की अधिकारिता बढ़ाते हुए एनडीपीएस कोर्ट, मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण और पारिवारिक न्यायालय खोलने के आदेश विधि विभाग ने जारी कर दिए हैं। इससे क्षेत्र की जनता को सस्ता और सुलभ न्याय मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार जाटव ने बताया कि वर्षों पुरानी एडीजे कोर्ट की मांग को विधायक ने गंभीरता से लिया। पूर्व में अधिवक्ताओं की हड़ताल के दौरान विधायक ने आश्वासन दिया था कि विधायक बनने के बाद इस मांग को पूरा किया जाएगा। विधायक ने अपना वादा निभाते हुए पहले एडीजे कोर्ट की घोषणा करवाई और अब तीन नए न्यायालयों की स्वीकृति दिलाकर जनता और अधिवक्ताओं का विश्वास जीत लिया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ और अधिवक्ता परिवार ने मुख्यमंत्री और विधि मंत्री के साथ ही विधायक का आभार जताया। खुशी के इस मौके पर ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। अभिभाषक संघ के सचिव नवीन जोशी, उपाध्यक्ष रीना शर्मा सहित समस्त अधिवक्ताओं ने विधायक श्रीचंद कृपलानी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व बार संघ अध्यक्ष प्रदीप वैष्णव, राधावल्लभ सिंघल, जगदीश राव मराठा, संजय खिमेसरा, गोपाल लाल गुर्जर, रोहिताश्व पंचोली, पृथ्वीराज रेगर, धर्म चंद नाहर, धर्मचंद नागोरी, कमलेश सुथार, उमेश वया, स्नेहलता सोनी, दीपक भारद्वाज, प्रहलाद मेघवाल, अरिहंत रांका, मुबारिक हुसैन, आशीष शर्मा, जगदीश दायमा, अंबालाल जनवा, रामप्रसाद जणवा, राजेंद्र मालवीय, समरथ साहू, प्रकाश साहू, सुरेंद्र सिंह चौहान, हितेश बुनकर, अभिषेक सोलंकी, अशोक जाटव, सुनील जाटव, चंद्रशेखर यादव, रशीद अहमद, अनिल सिंघल, गोविंद कुमावत, पंकज शर्मा, शैलेंद्र भाटिया, विजय साहू, कपिल मालू, शांतिलाल कोठारी, अंकित पालीवाल, अर्पित सोनी, आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।