1533
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस ने मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि 13 जून 2025 को प्रार्थी प्रेमलाल पुत्र किशनलाल कीर निवासी उंडी तलाई थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह अपने मासी के लड़के मदनलाल कीर के साथ रात करीब 10 बजे तुलसी होटल रामदेवजी से खाना खाकर गांव लौट रहा था। इसी दौरान कारूंडा चौराहा से कुछ दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट की और पास के एक कच्चे मकान में ले जाकर नकदी, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल लूट ली। घटना के बाद पुलिस थाना छोटीसादड़ी में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने पहले ही दो आरोपियों कन्हैयालाल पिता कैलाशचंद्र मोग्या एवं कन्हैयालाल पिता कालू मोग्या निवासी मेघपुरा को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने प्रकरण में एक अन्य वांछित आरोपी कंवरलाल पुत्र श्यामलाल मोग्या को गिरफ्तार किया।