1386
views
views
सीधा सवाल। कपासन। बनाकिया भेरुजी के मन्नत पूरी होने पर कचनारिया निवासी नारायण लाल जाट ने लगभग आठ सो किलोमीटर पैदल चलकर आज दर्शन किये। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायण लाल पिता शंकर लाल जाट निवासी कचनारिया तहसील गंगरार द्वारा बनाकिया कलां भेरुजी बावजी तहसील कपासन की मन्नत पूरी होने पर 20 दिसंबर 2025 शनिवार को अपने धंधे आइसक्रीम स्थान पोरबंदर गुजरात राज्य से बनाकिया भेरुजी के दर्शन के लिए पैदल यात्रा शुरू की। जो लगभग आठ सो किलोमीटर हैं। अपनी धार्मिक यात्रा शुक्रवार को पूर्ण कर आज 9 जनवरी को दिन में 3:00 बजे बनाकिया पहुंचे बनाकिया कलां पहुंचे।इससे पूर्व गांव के बाहर बनाकिया, भंवरकिया के ग्रामीण एवं कचनारिया आसपास एवं रिश्तेदार बहुत संख्या में बच्चे बच्ची महिला पुरुष भक्त जनों ने डीजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ गांव के बाहर पहुंचे। नारायण लाल के आते ही महिलाओं ग्रामीणों ने फूल माला एवं साफा बंधन कर जोरदार स्वागत किया। उसकेे उपरांत डीजे पर नाचते गाते हुए गांव में जुलूस के साथ बनाकिया भेरुजी पहुंचकर जयकारे लगाते हुए विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना कर अपनी आराध्य श्री के दर्शन किए।उसकेेे उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया। उक्त पैदल यात्रा मे नारायण को 22 दिन का समय लगा।