views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। आबकारी आयुक्त उदयपुर के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (जोन एवं नीति) उदयपुर के सुपरविजन तथा जिला आबकारी अधिकारी चित्तौड़गढ़ गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में वृत कपासन क्षेत्र में बड़े स्तर पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई।
आबकारी निरीक्षक नन्द किशोर (वृत कपासन) के नेतृत्व में आबकारी थाना चित्तौड़गढ़, डूंगला और निम्बाहेड़ा की संयुक्त टीम ने ग्राम दांतोली, हिंगवानिया, मेवदा कंजर बस्ती और गुरजनिया में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान करीब 40 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की गई, जबकि 1500 लीटर वॉश को मौके पर नष्ट किया गया।
टीम ने मौके से दो चालू हथकढ़ शराब भट्टियां तथा शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री को भी नष्ट किया। इस कार्रवाई में 2 विशेष और 2 सामान्य सहित कुल 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
आबकारी विभाग ने बताया कि अवैध शराब निर्माण में शामिल आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार जारी है।