483
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। पटवार हल्का माधोपुर, पारसोली में मवेशियो के चरने के लिए सरकारी आरक्षित चरनोट भूमि पर अवैध रूप से किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया को ज्ञापन सौंपकर उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि मौजा माधोपुर पटवार हल्का माधोपुर, उप तहसील पारसोली तहसील बेगूं मे मवेशियो के चरने के लिए सरकारी आरक्षित चरनोट भूमि स्थित होकर जिसके आराजी संख्या 381,641/365,529/115 है। यह चरनोट भूमि गांव के मवेशी गाय, भैस और बकरियों आदि के चरने के काम में आ रही थी, लेकिन उक्त सरकारी जमीन पर गाव माधोपुर के ही राजनैतिक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से पत्थर डालकर अतिक्रमण कर रखा है एवं जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन कर उसे ऊंचे दामो पर बेच रहे है। इस कारण मवेशियो के चरने के लिए जगह भी नही रही है। ज्ञापन में बताया गया कि करीब 40-50 बीघा की सरकारी चरनोट भूमि पर इन लोगो ने कब्जा कर अतिक्रमण कर दिया है। वर्तमान में भी इन लोगो के द्वारा चरनोट भूमि पर लगे हुए हरे भरे पेड पोधो को उखाड कर अतिक्रमण करने की नियत से पत्थर की कोट करवा रहे है। अगर समय रहते इनको रोका नही गया तो एक इंच भूमि भी गौ माता के लिए नही रहेगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी चरनोट भूमि पर से अतिक्रमण हटाये जाने हेतु रिपोर्ट दी गई थी, लेकिन आज दिन तक अतिक्रमण नहीं हटवाया गया है। यह अतिक्रमण दिन ब दिन बढता जा रहा है। राजनैतिक प्रभावशाली व्यक्तियो के द्वारा किए गए गाव की चरनोट भूमि से कब्जा नही हटाया गया तो पूरे गाव में अशांति का माहौल हो सकता है। ग्रामीणों ने माधोपुर गांव की सरकारी आरक्षित चरनोट भूमि पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हटाये जाने की मांग की।