views
नियमितिकरण की बाट जो रहे एनएचएम संविदाकर्मी
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान में कई वर्षों से संविदा पर कार्य कर रहे चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। सामूहिक अवकाश से विभाग के चल रहे कार्यक्रम प्रभावित रहे। राहुल जैन, अध्यक्ष एनएचएम मैनेजमेंट संवर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 4518 पदों के राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत वर्तमान में पात्र कार्मिकों को नियमित करण करने हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा संपूर्ण प्रक्रिया करने के बावजूद उक्त कार्मिकों को नियमित का लाभ नहीं दिया गया है।
सीएसआर रूल्स आने के बाद काफी कार्मिकों की असामायिक मृत्यु हो चुकी है,उनको भी किसी तरह का आर्थिक परिलाभ नहीं मिला । वही रूल्स में आने के बाद 3 वर्ष से अधिक समय हो जाने के बावजूद भी एक भी एनएचएम प्रबंधकीय संविदा कर्मचारी को नियमित नहीं किया गया । जिसके चलते सभी एनएचएम संविदा कार्मिकों को सामाजिक सुरक्षा न मिलने पर भारी रोष व्याप्त है, वही एनएचएम कार्मिक चिकित्सा विभाग में होने के बावजूद आरजीएचएस का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। विवश हो कर सभी संविदा कर्मचारी ने सोमवार को सभी खंड वो जिला मुख्यालय पर कार्यरत एनएचएम प्रबंधकीय संवर्ग के संविदा कार्मिको ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को अपनी मांगे पूरी करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। वही अगर 5 दिन में मांगे पूरी नहीं होती है तो मजबूरन राज्य व्यापी आंदोलन करने का आह्वान किया है ।
ज्ञापन के दौरान राजाराम जाट, खुशवंत कुमार हिण्डोनिया, नारायण बुनकर, राजेश अजमेरा, शंकर वैष्णव, राकेश शर्मा, अनिल सैनी आदि उपस्थित रहे।