views
विवेकानंद जयंती सप्ताह के तहत योग, स्वच्छता अभियान एवं प्रेरक डोक्यूमेंट्री का आयोजन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के प्रथम दिवस योग, स्वच्छता एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित लघु डोक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगीत गायन के साथ हुआ। इस अवसर पर योग गुरु सुरेश शर्मा के निर्देशन में एनएसएस स्वयंसेविकाओं द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया, जिसमें शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, सामाजिक दायित्वों तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में एनएसएस की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर छात्राओं में सेवा, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।
आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. सी. एल. महावर ने सात दिवसीय शिविर के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए उनके शैक्षणिक एवं सामाजिक महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के प्रेरक जीवन दर्शन पर आधारित लघु डोक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिससे छात्राओं को उनके विचारों, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका एवं आत्मनिर्भरता के संदेश से प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम के अंत में एनएसएस प्रभारी डॉ. गोपाल जाट ने स्वयंसेविकाओं के दल निर्माण कर कार्यविभाजन किया तथा आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. श्याम सुंदर शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. इरफान अहमद, डॉ. लोकेश जसोरिया, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. अंजू चौहान, रिंकी गुप्ता, शंकर मीणा, डॉ. प्रीतेश राणा, दिव्या चारण सहित बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेविकाएँ एवं अन्य छात्राएँ उपस्थित रहीं।