views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के पुलिस लाईन के पास धनेत रोड स्थित महाराणा प्रताप बहुउद्देशीय लॉ कॉलेज , चित्तौडग़ढ़ का तीन दिवसीय एम.पी.एल.सी. स्पोर्ट्स फेस्टिवल उत्साह पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ | कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस. डी. व्यास के अनुसार कॉलेज में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ | खेल प्रभारी डॉ. पूजा राजोरा ने बताया की 11 जनवरी को गोलाफेंक, डिस्कस थ्रो , 100 व 200 मी. रेस , केरम , शतरंज , 12 जनवरी को वालीबाल, बेडमिन्टन, रंगोली एवं 13 जनवरी को चेयर रेस, सितोलिया, रील गेम्स आदि प्रतियोगिताए हुई | तीन दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्टिवल में आयोजित प्रतियोगिताओ में गोलाफेंक पुरुष वर्ग में प्रथम हीरालाल, द्वितीय कन्हैया लाल भांड एवं तृतीय रोहित रेगर रहें | गोला फेंक, 100 एवं 200 मी. रेस महिला वर्ग में प्रथम पूजा चौधरी, द्वितीय किरण योगी एवं तृतीय कृष्णा राठौड़ रही | डिस्कस थ्रो में पुरुष वर्ग में प्रथम महावीर जोशी, द्वितीय हीरालाल एवं तृतीय गोपाल साहू रहें| डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में प्रथम किरण योगी, द्वितीय टीना राणावत एवं तृतीय पूजा चौधरी रही |100 मी रेस पुरुष वर्ग में में प्रथम श्रवण सिंह, द्वितीय रोहित एवं तृतीय चावंड सिंह रहें | बेडमिन्टन का फाइनल मैच पुरुष वर्ग अजय पुरावत विजयी रहें | केरम प्रतियोगिता में अजय सिंह विजयी रहें | गेम्स फेस्टिवल में निर्णायक की भूमिकाएं डॉ. पूजा राजोरा , निशांत पुरोहित , टीनू चुण्डावत , दीपक पारीक , सुमित उपाध्याय , दीपमाला कुमावत ने निभाई | समापन के अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ. जे.एल. पुरोहित ने सभी व्याख्याताओ एवं प्रतिभागियों को सफल आयोजन की बधाई दी।