504
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत बेगूं क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए 18 कर्टन में भरे 768 देशी शराब के पव्वे एवं 24 बोतल बीयर के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को आबकारी आयुक्त राजस्थान, उदयपुर के चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान की पालना में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन एवं नीति उदयपुर, जिला आबकारी अधिकारी चित्तौडगढ गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन तथा जगदीश राम विश्नोई सहायक आबकारी अधिकारी, आबकारी निरोधक दल चित्तौडगढ के नेतृत्व में अवैध शराब के विरूद्ध चित्तौड़गढ़ जिले में लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही में आबकारी थाना क्षेत्र बेगूं में काटुन्दा से बेगूं जाने वाले रास्ते में पीपली खेड़ा चोराहा पर प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल बेगूं मय जाब्ता द्वारा एक टैक्टर मय ट्रोली मे भैरू लाल रेगर व राजुलाल रेगर द्वारा अवैध रूप से 18 कागज के कार्टन में भरे 768 देशी शराब राणा के पव्वे एवं 24 बोतल बीयर को परिवहन करते हुए बरामद होने पर राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 व 54 ए के तहत दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी निरोधक दल बेगूं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। आगामी अनुसंधान जारी है।