294
views
views
सीधा सवाल। कपासन। जीव दया कार्यक्रम के अंतर्गत समता युवा संघ द्वारा गायों को चारा एवं कबूतरों को दाना डाला गया।समता युवा संघ अध्यक्ष सुरजीत चंडालिया के अनुसार 13 जनवरी को जेलेश्वर गौशाला में गायों को घास और गुड खिलाया गया। तथा खारी बावड़ी बालाजी मंदिर,समता भवन कबूतर खाना, जेलेश्वर गौशाला में पक्षियों को अनाज डाला गया। उसमे साधुमार्गी संघ अध्य्क्ष अरुण चंडालिया,कन्हैया लाल सिरोया, युवा संघ मंत्री दीपक चंडालिया, विपिन सिरोया,प्रफुल्ल चंडालिया, अंकित चंडालिया,सुनील चंडालिया,अनिल चंडालिया,अवि सिरोया,संजय जैन,सुवालाल सिरोया, वैभव भंडारी,प्रिंस जैन,रतन सीरोया,दीपक चंडालिया, गौरव चंडालिया,विशाल सिरोया,अक्षत सिरोया,नीतेश जैन आदि उपस्थित थे।