483
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। समता युवा संघ द्वारा जीव दया सप्ताह के तहत श्री महावीर गोपाल गौशाला में गौ माता की सेवा करते हुए लापसी हरा चारा पक्षियों के लिए अनाज डाला गया। जानकारी में समता युवा संघ के अध्यक्ष यश बोहरा ने बताया कि संघ द्वारा जीव दया सप्ताह के तहत श्री महावीर गोपाल गौशाला में गौ माता को 3:50 क्विंटल लपसी का भोग लगाया गया इसके साथ ही एक ट्रैक्टर हरा चारा खिलाया गया तो पक्षियों के लिए 151 किलो मक्का भी दी गई। संघ द्वारा विभिन्न अवसर पर जीव दया के तहत विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन किए जाते हैं। इसी संदर्भ में मंगलवार को भी श्री महावीर गोपाल गौशाला में आयोजन किया गया। इस मौके पर गौशाला संचालक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि युवा संघ द्वारा गौ माता को लापसी हरा चारा के साथ कबूतर को मक्की भी डाली गई। युवा संघ द्वारा गौशाला का भर्मण कर वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। इस मौके पर समता युवा संघ के अध्यक्ष यश बोहरा, पुलकित कोठारी ,शुभम बोहरा ,केतन छाजेड़ अंकित धींग संघ के अध्यक्ष अशोक बोहरा, लक्ष्मी लाल छाजेड़ ,भगवती लाल बोहरा, कमलेश खटोड़, अभिषेक लोढा ,वीरेंद्र नलवाया ,महावीर लोढ़ा, अंकित कोठारी ,मानस धींग, आदित्य लोढ़ा, मुकेश लोढा, अभिषेक लखारा ,अर्पित धींग, श्याम मट्ठा ,अभिनव धींग ,नरेश धींग के साथ गौशाला के वाले उपस्थित थे।