567
views
views
सीधा सवाल। कपासन।सिख और हिंदू समाज ने मिलकर पारंपरिक लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। ये आयोजन कस्बे के नए बाजार स्थित गुरुनानक निवास के बाहर बीती रात्री आयोजित किया गया।इस अवसर पर गुरुद्वारे में गुरुग्रंथ साहिब जी का दीवान सजाया गया।इस दौरान विधायक अर्जुन लाल जीनगर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अरदास की। शुभ मुहूर्त में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के उद्घोष के साथ लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की गई।श्रद्धालुओं ने तिल, गुड़, पॉपकॉर्न और मूंगफली जैसी सामग्री अग्नि को समर्पित कर परिक्रमा की। इस दौरान क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।परंपरानुसार प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर सिख समाज के गुरमीत सिंह, दलबीर सिंह, चांदीप सिंह, प्रसन्न दीप सिंह, कर्णपाल, बलजीत कौर, अमरजीत कौर, प्रवीण कौर, सजना कौर, रबजोत सिंह, बंदगी और बक्शीश सहित कई सदस्य मौजूद थे।इनके अलावा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राज विजयवर्गीय, पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया, पूर्व अध्यक्ष राजेश जाजू, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा, पूर्व नपा अध्यक्ष गजेंद्र बाघमार, पूर्व पार्षद सुनीता सांवला, पार्षद रोशन सोनी, विश्व हिंदू परिषद के राहुल राजपूत, गोपाल काबरा, भवानी शंकर जीनगर, सुनील सोनी, बादशाह सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तरुण बारेगामा, प्रवीण कोठारी, बबलू सोनी, राकेश आचार्य, संजय सोनी, बबलू चंदेल और श्रीपाल सेठ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।