483
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भादसोड़ा थाना पुलिस ने 13 लाख रुपए मूल्य से अधिक की 12 टन 360 किलोग्राम अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । परिवहन मे प्रयुक्त एक आयशर ट्रक को भी जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि एएसपी सरिता सिंह के मार्गदर्शन में डीवाईएसपी विनोद लगाया के निर्देशन एवं थानाधिकारी भादसोड़ा महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही में नाकाबन्दी के दौरान् एक आयशर ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसके उपर तिरपाल लगा हो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। जिसमें चालक व खलासी बैठे हुऐ थे। जिस पर हाथ का ईशारा करते हुये ट्रक को रूकवाया तो ट्रक चालक ट्रक को नाकबन्दी के सामने रोककर ट्रक की फाटक खोल कर भागने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस जाप्ते द्वारा ट्रक चालक को ट्रक मे बैठे रहने की हिदायत करते हुए पुछा कि आयशर ट्रक मे क्या भरा हुआ है जिस पर कोई संन्तोषप्रद जवाब नही दिया। जिस पर चालक व खलासी की विधि सम्मत तलाशी ली जाकर ट्रक के चालक से स्वयं का नाम पता पुछा गया तो चालक ने अपना नाम मुनफैद पिता सिरोजुदीन मेव जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी सील खोह थाना ताउडु जिला नुह मेवात एवं खलासी से नाम पता पुछा तो स्वय का नाम आसिफ पिता रशीद मेव जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी दल्लाबास थाना पुन्हाना जिला नुह मेवात होना बताया। जिस पर उक्त ट्रक चालक व खलासी को साथ ले ट्रक के पीछे तिरपाल को हटा कर देखा गया तो उक्त आईसर ट्रक में खैर की लकडीयो के छिले हुऐ छोटे-बडे गटटे भरे हुऐे पाये गये। जिस पर उक्त मुनफैद व आसिफ से भी उक्त ट्रक में क्या भरा हुवा है के पुछा तो उक्त ट्रक चालक व खलासी ने खैर की लकडीयो के छिले हुऐ गटटे ही भरे हुवे होना बताया। जिससे उक्त ट्रक मे खैर की लकडीयो के गटटे भर परिवहन करने के संम्बन्ध मे कोई वैध अनुज्ञापत्र के बारे मे पुछा तो दोनो ने बताया कि उनके पास कोई वैध अनुज्ञापत्र नहीं हैं। जिनसे उक्त खैर की लकडीयो के गटटे कहां से लाने के बारे में पुछा गया तो उदयपुर के पास जंगल से चोरी छुपे काट कर लाना बताया इस प्रकार ट्रक चालक मुनफैद व खलासी आसिफ के द्वारा खैर की लकडिया जंगल से काट चुराकर साथ लाना एव परिवहन करना जुर्म पाया जाने से उक्त ट्रक को कब्जे पुलिस लिया जाकर मौके की आवश्यक समस्त कार्यवाही ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से विडियोग्राफी कर की गई। ट्रक चालक व खलासी को डिटेन कर ट्रक मे भरी शुद्व लकडियो का वजन 12 टन 360 किलोग्राम हुवा। जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय किमत 13.लाख 60,000 रूपये होना पाया । आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।