651
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बेगूं थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान कार्यवाही करते हुए एक आई-20 कार से 3 प्लास्टिक के कट्टो में परिवहन किया जा रहा 45 किलो 780 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा सहित कार को जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिगड़ के निर्देशन में डीवाईएसपी अंजलि सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी कमलचन्द मीणा मय जाप्ता कानि रमेश, जगदीप, बालकृष्ण, महेन्द्र, कमलेश, चालक रतनसिंह के द्वारा जोगणियामाता घाटे पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबंदी के दौरान चन्दाखेडी गांव ठुकराई की तरफ से आयी सफेद रंग की आई-20 कार को रूकवाने का प्रयास किया मगर कार चालक द्वारा कार को वापस घुमाकर घाटे के नीचे ले जाकर ठुकराई गांव के सरकारी स्कुल के पास रोड पर गाडी खडी कर भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर कार चालक को पकडा व आई-20 कार की तलाशी ली गई तो उक्त कार की डिक्की से 3 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 45 किलो 780 ग्राम अवैध डोडाचुरा मिला जिसको जब्त कर कार चालक राजु चौधरी पिता रामलाल चौधरी उम्र 19 साल निवासी सराणा थाना गांधीनगर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया। बेगूं पुलिस थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।