651
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निंबाहेड़ा पुलिस ने बस में ले जाया जा रहा 31 किलो 710 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही हेतू एसएसपी सरिता सिंह एंव डीवाईएसपी बद्री लाल के निर्देशन एंव थानाधिकारी राम सुमेर के निकटतम सुपर विजन में एसआई कन्हैया लाल मय जाप्ता हैड कानि हरविन्दर सिंह, कानि .रणजीत, विजयसिंह, हेमन्त कुमार, जगदीश, विजय सिह, राकेश की टीम का गठन किया गया।
टीम ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान राजधानी बस मे से दो व्यक्तियो को डिटेन किया गया जिनके पास अलग-अलग बैगो मे अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ है, मौके पर पर नियमानुसार डिटेन शुदा महेन्द्र पिता मनोहर राम बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी खेडी सालवा थाना डागीयावास जिला जोधपुर व श्याम लाल पिता जेठाराम चौधरी जाति जाट उम्र 19 साल निवासी सुरपुरा कला थाना करवड जिला जोधपुर के कब्जे शुदा बेगो मे दोनो बैगो मे से कुल 31 किलो 710 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा पीसा हुआ जप्त किया जाकर अभियुक्त महेन्द्र व श्याम लाल का नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त श्याम लाल के पूर्व मे भी एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रकरण पंजीबद्व है।