441
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कचोलिया में आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सुरक्षित यातायात व्यवहार विकसित करना रहा।कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने ट्रैफिक लाइट्स के महत्व को समझाते हुए लाल, पीली एवं हरी बत्ती के संकेतों की जानकारी दी। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने जेबरा क्रॉसिंग पर सड़क पार करने की सही विधि का प्रभावी प्रदर्शन किया।विद्यालय में टीवी के माध्यम से ट्रैफिक नियमों से संबंधित शैक्षिक वीडियो भी दिखाए गए, जिससे विद्यार्थियों ने सड़क पर सुरक्षित चलने और वाहन चलाने के आवश्यक नियमों को समझा।एक रचनात्मक गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने पिताजी को ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु पत्र लिखे, ताकि यह संदेश परिवार और समाज तक भी पहुँच सके।विद्यालय परिवार द्वारा इस प्रकार के आयोजन को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा गया कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों का सहयोग रहा तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।