1302
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना शंभूपुरा ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व बडी कार्यवाही करते हुए एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप से 02 क्विंटल 05 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना शंभूपुरा की अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध 10 दिन में दूसरी बडी कार्यवाही।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिला चितौडगढ के समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह के निर्देशन, डीएसपी भदेसर विनोद कुमार के सुपरविजन व थानाधिकारी शंभूपुरा धर्मराज मीना उप निरीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस जाब्ता एएसआई धर्मेन्द्र कुमार, कानि. नरेश कुमार, रामकिशन, मुकेश कुमार, योगेन्द्र कुमार , दिनेश कुमार व पुष्पेन्द्र सिंह के द्ववारा नाकाबन्दी के दौरान एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप को रोककर तलाशी ली गई तो पिकअप में अवैध मादक पदार्थ कुल 02 क्बिंटल 05 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा निम्बाहेडा-चित्तौडगढ हाईवे रोड सामरी तिराहा से जब्त किया गया। उक्त मादक पदार्थ डोडाचूरा व परिवहन मे काम मे ली जा रही बोलेरो पिकअप को जब्त कर आरोपी 29 वर्षीय शैतान लाल गुर्जर पुत्र हीरालाल गुर्जर निवासी आमली थाना काछोला जिला भीलवाडा व 40 वर्षीय फौरूलाल पुत्र मोडा जी भील निवासी आमली (जस्सू खेडा) थाना काछोला जिला भीलवाडा को गिरफतार किये गये। पुलिस थाना शंभूपुरा पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।