252
views
views
सीधा सवाल। कपासन। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विद्या निकेतन विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित पथ संचलन का शुक्रवार को नगर में भव्य स्वागत किया गया।भारतीय जनता पार्टी मंडल कोषाध्यक्ष प्रवीण कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल द्वारा छात्र छात्राओं पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।पथ संचलन के दौरान छात्र छात्राएं देशभक्ति के नारों के साथ अनुशासनबद्ध तरीके से नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशप्रेम, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना रहा।भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राज विजयवर्गीय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। और ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराते हैं।इस अवसर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश पाराशर, जीएसएस अध्यक्ष नंद किशोर टेलर, पार्षद अशोक विजयवर्गीय, मुकेश पलोड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया, महामंत्री गजेंद्र बाघमार, सोहन खटीक, विकास बारेगामा, शम्भू बागड़ा, राधेश्याम वैष्णव, भागीरथ चंदेल, शिव लाल सेन, आशीष सोनी, प्रतीक वैष्णव, गौरव दाधीच, दिनेश सोनी, नारायण सुथार, आशीष नंदवाना, दिनेश सोनी, मुकेश सीरोया , भगवती आचार्य, मनोज आचार्य, शंकर चंदेल, हेमंत वैष्णव, पूरण कुमावत, अभिनव दुग्गड़,दीपक चंडालिया, मुरली टैलर, प्रसनदीप बग्गा, जगदीश लड्ढा,छोटू वैष्णव,विमल सुथार, अरुण कोदली, भेरू आचार्य,पंकज पाराशर, कपासन ग्रामीण मंडल से दशरथ सिंह,हेमंत टेलर,हरिशंकर चोटिया, मुकेश सिरोया, हरिशंकर आदि भाजपा कार्यकर्ता विद्यालय के शिक्षक अभिभावक एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने नेताजी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया ।