1554
views
views

सीधा सवाल। भदेसर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत तथा सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भदेसर के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत पोटलां कलां में घुमंतु समुदाय सहायता शिविर आयोजित हुआ। पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह शक्तावत के अनुसार घुमंतु समुदाय (विमंतु घुमंतु,अर्ध घुमंतु) के लिए वोटर आईडी,आधार कार्ड,जन आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र,राशन कार्ड आदि बनाने तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाबत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक शिविर आयोजित होंगे। इस अवसर पर सरपंच पोटलां कलां मिठू लाल भील,ए.डी.ओ. भीमराज जायसवाल,पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह नरधारी,वी.डी.ओ.भरत कुमार मेनारिया,पटवारी नीलम मीणा, एएनएम अनिता गर्ग,ई.मित्र प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा,कनिष्ठ सहायक करण सिंह चौहान,आशा सहयोगिनी सीमा शर्मा,ललिता मेघवाल बी.एल.ओ.रामलाल रेगर,नारायण लाल,सालिग राम मेघवाल आदि उपस्थित रहे।