views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस के लगातार हो रहे हमलावर रुख पर बोलते हुए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा ने संविधान निर्माताओं को पूरा सम्मान दिया है और उनको लेकर जिस तरह की स्थिति बनी है वह निंदनीय है। श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर हुवे चित्तौड़ प्रांत के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारत आजादी के अमृत काल के महोत्सव को मना रहा है। यह आत्म अवलोकन का अवसर है। यहां संविधान को लेकर संसद में 2 दिन तक चर्चा हुई और उसके बाद जो स्थितियां बनी वह उन लोगों के लिए भी दर्द देने वाली है, जिन्होंने संविधान का निर्माण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आत्म अवलोकन का समय है और हमें आत्म अवलोकन करना चाहिए। ऐतिहासिक दुर्ग चित्तौड़ पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। भारतीय पुरातत्व विभाग ने प्रशासन से सहयोग मांगा है और पत्र भी लिखा है। नि संदेह जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।