1596
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड ब्राह्मण महासभा का राष्ट्रीय महा अधिवेशन जो कि 25-26 दिसंबर को शक्ति और भक्ति की नगरी चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने जा रहा है जिसकी पूर्व तैयारी बैठक प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनीता चाष्टा के निर्देशन व जिलाध्यक्ष तारा जोशी के नेतृत्व में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माया व्यास द्वारा की गई । जिसमें महामंत्री अंकिता पंचोली ने बताया कि उपस्थित सभी महिलाओं से कार्यक्रम को भव्य सफल बनाने हेतु महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो साथ ही अधिवेशन के दो दिवसीय कार्यक्रम में 26 दिसंबर को भी प्रातः 9:00 बजे पाडनपोल से आयोजित शोभायात्रा मैं सपरिवार पधारकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने हेतु सभी समाजजन से आह्वान किया गया, इस हेतु भानुप्रिया क्षोत्रिय, अनुराधा नाराणिया, गायत्री शर्मा चंदेरिया, रेखा उपाध्याय, ज्योति शर्मा गरिमा व्यास, स्नेहा रानी शर्मा, हेमलता काॅटिया गायत्री शर्मा, उषा शर्मा, गायत्री मिश्रा, प्रभा शर्मा, रुचिका व्यास, राखी शर्मा, लता चाष्टा, साधना शर्मा, बिंदु शर्मा, माया व्यास शिवलोक कॉलोनी, निधि शर्मा, ललिता व्यास, मिनल सुल्तानिया, साधना शर्मा, कल्पना गिल, अनुरीता शर्मा सहित कई बहनों ने अपने विचार व्यक्त किये । अंत में जिला अध्यक्ष तारा जोशी ने बताया कि 25 दिसंबर सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाएं राजपूती पोशाक व 26 दिसंबर प्रातः शोभायात्रा में पीली साड़ी पहनकर पधारे।